नेपाल में बदला सरकार का गठबंधन*

काठमांडू:::: नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल"प्रचंड ने बुधवार को अपने मंत्रिमंडल में तीन उप प्रधानमंत्रियों सहित 16 नए मंत्रियों को शामिल किया। प्रचंड ने नेपाली कांग्रेस के साथ अपना गठबंधन तोड़कर सोमवार को पूर्व प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली के नेतृत्व वाली देश की दूसरी सबसे बड़ी पार्टी कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ नेपाल (एकीकृत मार्क्सवादी-लेनिनवादी) से गठबंधन किया था।
 पीएम के पास कितने दलों का समर्थन
बता दें कि गठबंधन में बदलाव के बाद प्रधानमंत्री को 30 दिन में संसद में विश्वास मत हासिल करना होगा। हालांकि, गठबंधन में शामिल चार दलों के पास 142 सीटें हैं, जो बहुमत साबित करने के लिए पर्याप्त हैं।राष्ट्रपति रामचन्द्र पौडेल ने राष्ट्रपति कार्यालय शीतल निवास में आयोजित समारोह में नवनियुक्त मंत्रियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। तीन उप प्रधानमंत्रियों में नारायणकाजी श्रेष्ठ को विदेश मंत्रालय, रवि लामिछाने को गृह मंत्रालय और रघुबीर महासेठ को भौतिक अवसंरचना और परिवहन विभाग सौंपा गया है। इसके साथ ही सोमवार को मंत्रिमंडल में शामिल किए गए मंत्रियों को भी बुधवार को मंत्रालय सौंपे गए।

Top