झारखंड में हुआ मंत्रिमंडल विस्तार, चम्पई सोरेन सरकार में बने आठ नए मंत्री, विभाग भी बंटे

रांची. झारखंड में शुक्रवार को मंत्रिमंडल विस्तार हुआ. मुख्यमंत्री चम्पई सोरेन के साथ पहले दो मंत्रियों ने शपथ ली थी. अब मंत्रिमंडल विस्तार के बाद आठ नए मंत्रियों को शपथ दिलाई गई है. इसमें डॉ रामेश्वर उरांव, दीपक बिरुवा, बन्ना गुप्ता, बादल, मिथिलेश कुमार ठाकुर, बसंत सोरेन, हफीजुल हसन और बेबी देवी शामिल हैं. राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन चंपाई सरकार के मंत्रियों पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई.झारखंड में हुआ मंत्रिमंडल विस्तार, चम्पई सोरेन सरकार में बने आठ नए मंत्री, राज्यपाल ने दिलाई शपथ 
 
 
 
 
रांची. झारखंड में शुक्रवार को मंत्रिमंडल विस्तार हुआ. मुख्यमंत्री चम्पई सोरेन के साथ पहले दो मंत्रियों ने शपथ ली थी. अब मंत्रिमंडल विस्तार के बाद आठ नए मंत्रियों को शपथ दिलाई गई है. इसमें डॉ रामेश्वर उरांव, दीपक बिरुवा, बन्ना गुप्ता, बादल, मिथिलेश कुमार ठाकुर, बसंत सोरेन, हफीजुल हसन और बेबी देवी शामिल हैं. राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन चंपाई सरकार के मंत्रियों पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई.

झारखंड में शुक्रवार को कैबिनेट विस्तार के बाद विभागों का बंटवारा भी कर दिया गया है. कांग्रेस कोटे के मंत्री रामेश्वर उरांव को चार विभाग दिया गया है.झारखंड में कैबिनेट विस्तार के कुछ देर बाद ही शुक्रवार (16 फरवरी) को विभागों का भी बंटवारा कर दिया गया है. मुख्यमंत्री चंपई सोरेन के पास तीन विभाग और ऐसे विभाग जो किसी को नहीं दिए गए उनकी जिम्मेदारी होगी. पूर्व सीएम हेमंत सोरेन के छोटे भाई बसंत सोरेन को तीन विभाग दिए गए हैं, जिसमें पथ निर्माण विभाग, भवन निर्माण विभाग और जल संसाधन विभाग शामिल हैं. बन्ना गुप्ता को स्वास्थ्य मंत्री बनाया गया है. पिछली सरकार में भी वो स्वास्थ्य मंत्री थे. बेबी देवी के पास महिला बाल विकास और सामाजिक सुरक्षा विभाग की जिम्मेदारी होगी.



Top