गाजा पहुंचे इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू, बोले- इस जंग में हमारे तीन लक्ष्य हैं- हमास को खत्म करना, हमारे सभी बंधकों को वापस लाना और यह सुनिश्चित करना कि गाजा फिर से इजरायल के लिए खतरा न बने।
गाजा पहुंचे इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू, बोले- इस जंग में हमारे तीन लक्ष्य हैं- हमास को खत्म करना, हमारे सभी बंधकों को वापस लाना और यह सुनिश्चित करना कि गाजा फिर से इजरायल के लिए खतरा न बने।
हमें कोई नहीं रोक सकता।चरमपंथी संगठन हमास के साथ चल रहे संघर्ष विराम के बीच इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने उत्तरी गाजा पट्टी में पहुंचकर सैनिकों से मुलाकात की. नेतन्याहू ने अपने कार्यालय की ओर से जारी एक वीडियो में कहा, "हम अपने बंधकों को वापस लाने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं और आखिरकार हम उन सभी को वापस लाएंगे"

बयान में कहा गया, इस जंग में हमारे तीन लक्ष्य हैं- हमास को खत्म करना, हमारे सभी बंधकों को वापस लाना और यह सुनिश्चित करना कि गाजा फिर से इजरायल के लिए खतरा न बने."चरमपंथी संगठन हमास की सैन्य शाखा एजेदीन अल-कासिम ब्रिगेड ने रविवार (26 नवंबर) को दावा किया कि इजरायल ने उसके उत्तरी ब्रिगेड के कमांडर अहमद अल-घंडौर और अन्य तीन वरिष्ठ नेताओं को मार डाला है.अल-कासिम ब्रिगेड ने एक बयान में कहा कि घंडौर उसकी सैन्य परिषद का सदस्य था. मारे गए तीन अन्य नेताओं के नाम भी बयान में लिए गए, जिनमें अयमान सियाम का नाम भी शामिल था. इजरायली मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अयमान सियाम ब्रिगेड की रॉकेट-फायरिंग इकाइयों का प्रमुख था.हमास की ओर से यह बयान गाजा में लड़ाई में चार दिवसीय संघर्षविराम के तीसरे दिन आया. हमास ने 7 अक्टूबर को दक्षिणी इजरायल में घाचक हमला कर 200 से ज्यादा लोगों को बंधक बना लिया था. हमास के हमले के जवाब में इजरायल ने युद्ध का ऐलान कर दिया था. तब तक दोनों पक्षों के बीच मौजूदा संघर्ष जारी है. अलजजीरा की रिपोर्ट के मुताबिक, इस संघर्ष में अब तक दोनों पक्षों के मिलाकर 16 हजार से ज्यादा (गाजा में 14,800 और इजरायल में 1200) लोग मारे गए हैं.

Top