जी-20 सम्मेलन के अवसर पर राष्ट्रपति के रात्रिभोज में शामिल होकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने घरेलू राजनीति को परे रखा,अमेरिका-भारत अमेरिका के राष्ट्र
जी-20 सम्मेलन के अवसर पर राष्ट्रपति के रात्रिभोज में शामिल होकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने घरेलू राजनीति को परे रखा,अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाडेन कै साथ राष्ट्रपति द्पदी मुर्मु, सामने पीएम नरेन्द्र मोदी,सीएम नीतीश कुमार और झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ।. सीएम नीतीश कुमार ने रविवार को दोनों नेताओं से मुलाकात को लेकर बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि रात्रिभोज के दौरान करीब चार घंटे तक वे भारत मंडपम में रहे. उन्होंने कहा कि सबकुछ काफी बढिया रहा. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच शनिवार को मुलाकात हुई. दोनों नेताओं के बीच दिल्ली में राष्ट्रपति की ओर से आयोजित G20 शिखर सम्मेलन के रात्रिभोज में मुलाकात की तस्वीरें सामने आई हैं. रात्रिभोज के दौरान राष्ट्रपति बाइडन को देश के सभी मुख्यमंत्रियों से मिलाया गया.
Top