*तोशाखाना मामले में इमरान खान गिरफ्तार, 3 साल की सजा, अयोग्य करार*
*
  पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को पाकिस्तान की कोर्ट से बड़ा झटका लगा है. तोशखाना मामले में अदालत ने उनके खिलाफ तीन साल की सजा सुनाई है. कोर्ट के इस फैसले के बाद पुलिस ने गिरफ्तारी वारंट जारी किया और कुछ देर बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. यह सजा जिला अदालत ने सुनाई है. कोर्ट के इस फैसले के बाद पाकिस्तान में राजनीतिक हलचल तेज हो गई है.मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इमरान खान पर एक लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है. कोर्ट के इस फैसले के बाद वह पांच साल के लिए चुनाव नहीं लड़ पाएंगे. इससे पहले पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में उनकी याचिका को खारिज कर दी थी. कहा जा रहा है कि पाकिस्तान की पुलिस उन्हें कभी भी गिरफ्तार कर सकती है।

Top