BPSC ने बिहार में 1.70 लाख स्कूल शिक्षकों की नियुक्ति के लिए  परीक्षा की तारीखों का किया ऐलान
BPSC ने बिहार में 1.70 लाख स्कूल शिक्षकों की नियुक्ति के लिए परीक्षा की तारीखों का किया ऐलान।बिहार अध्यापक नियुक्ति नियमावली 2023 के तहत होगी नियुक्ति,नियोजित शिक्षकीं और पात्रता परीक्षा पास अध्यापक अभ्यर्थियों को देनी होगी बीपीएससी की परीक्षा। तीन बार परीक्षा में बैठने की मिलेगी छूट।पास करने पर मिलेगा सरकारी कर्मचारी का दर्जा और बढा नया वेतन।
नियोजित शिक्षक बिना शर्त  मांग रहे सरकारी कर्मचारी का दर्जा और बढा नया वेतन। 
Top