नियोजित शिक्षकों ने विधायक संदीप सौरभ को ज्ञापन सौंपा --------------------------------------------------------------
पटना,25 मई।
पटना जिला माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष नित्यानंद सिंह के नेतृत्व में नियोजित शिक्षकों का एक प्रतिनिधमंडल ने भाकपा विधायक ( पालीगंज ) संदीप सौरभ को एक ज्ञापन सौंपा। जिसमें मांग किया गया कि बिना शर्त नियोजित शिक्षकों को राज्यकर्मी का दर्जा राज्य सरकार प्रदान करें। नियोजित शिक्षकों का कहना है कि 17 वर्षों से हमलोगों ने बच्चों को शिक्षा देने का काम किया है। राज्य सरकार के द्वारा गुणवत्तापूर्ण शिक्षा हेतु मापदंड हेतु कई परीक्षाओं को जैसे दक्षता परीक्षा,टीईटी,एसटीईटी परीक्षा पास कर चुके हैं। सभी परीक्षाओं का आयोजन राज्य सरकार के सरकारी तंत्रो-मंत्रों के द्वारा आयोजित की गई है। ऐसे में नियोजित शिक्षक जीवन भर परीक्षा देते रहेंगे। समान काम के लिए समान वेतन देने की मांग से नियोजित शिक्षकों को भटकाने के लिए सरकार द्वारा एक नये तरह की परीक्षा बीपीएससी के माध्यम से लेने की घोषणा की गयी है। विधायक संजीव सौरभ ने नियोजित शिक्षकों के प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया कि अध्यापक नियुक्ति नियमावली-2023 से संबंधित बातें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव से हुई है। हमने साफ शब्दों में कहा है कि बिना शर्त नियोजित शिक्षकों को राज्यकर्मी का दर्जा प्रदान की जाय और नियोजित शिक्षकों को समान काम के लिए समान वेतन दी जाय। प्रतिनिधिमंडल में पटना जिला माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष नित्यानंद सिंह,पटना सदर अनुमंडल शिक्षक संघ के सचिव डॉ.अरुण दयाल,वरीय शिक्षक नेता गौरी शंकर,मुकेश कुमार,नवीन कुमार,राधिका रंजन,संजय कुमार,संजीव पोद्दार शामिल थे।

Top