नवादा:अपने माता-पिता के साथ अपने नए एलबम के रिलीज पर केक काटते शान

बंटी पाण्डेय की रिपोर्ट 
नवादा के युवा गायक अपनी मखमली आवाज का जादू बिखेरने में कामयाब रहे और अब देश की सबसे प्रतिष्ठित म्यूनिक कम्पनी टी-सीरीज के साथ मिल कर धमाल मचा रहे हैं। शुक्रवार को टी-सीरीज के साथ उनका पहला म्यूजिक वीडियो एलबम रिलीज हो चुका है और चार्टबस्टर साबित हो रहा है। रब का इशारा टाइटिल के इस वीडियो एलबम के प्यार भरे प्यारे गाने को शान लोचन सिंह ने न सिर्फ अपनी खूबसूरत आवाज से सजाया है बल्कि इस गाने के म्यूजिक कम्पोजर व म्यूजिक डायरेक्टर भी वही हैं। इससे पहले जी म्यूजिक कम्पनी के साथ भी शान ने शानदार काम कर लोगों को प्रभावित किया था जबकि इससे पूर्व भी उनके अपने स्तर से दर्जनों म्यूजिक एलबम आए और छा चुके हैं। 

माता-पिता के आशीष के साथ एलबम किया रिलीज:
शुक्रवार की देर शाम शान लोचन सिंह ने नवादा के न्यू एरिया स्थित अपने आवास पर माता-पिता के सानिध्य में म्यूजिक वीडियो एलबम को रिलीज किया। नरहट स्थित नारायणपुर के मूल निवासी अधिवक्ता राम विनय कुमार व गृहिणी विनीता देवी के पुत्र शान ने केक काटकर एलबम को रिलीज किया। शान ने बताया कि वीडियो एलबम के निर्देशक रवि चौधरी हैं जबकि म्यूजिक अरेंजर देवजीत रॉय चौधरी हैं। कोलकाता में इस वीडियो की शूटिंग की गयी जिसमें अभिनेता नील रॉय तथा अभिनेत्री श्रेयसा घोष ने अभिनय के जलवे बिखेरे हैं। रॉबिन रॉय चौधरी के इस प्रोजेक्ट के गीतकार कनिष्क शुक्ला हैं। टी-सीरीज पॉप चार्ट बस्टर द्वारा रिलीज इस एलबम के बेहद मेलोडियस इस गाने को जवां दिल युवाओं ने अपने दिल की कहानी मान हाथोहाथ लिया है। 

नए प्रोजेक्ट से भी रंग जमाने को हैं तैयार:
अपनी सफलता से उत्साहित शान कहते हैं कि इसके साथ ही वह अपने अगले प्रोजेक्ट मिलना पड़ेगा सनम हाल फिलहाल का काम भी समाप्त कर चुके हैं, जो जल्द ही रिलीज होने वाली है। इसके अलावा चाहत मेरी एलबम जून या जुलाई में रिलीज होगी, जो एक बड़े म्यूजिक कम्पनी के साथ आएगी। उल्लेखनीय है इससे पहले गायक शान गीतकार राजेश मंझवेकर के लिखे भजन मैया जयजयकारा और लव सॉन्ग बेवफा जैसे सुपर हिट गाने दे चुके हैं, जिसके कॉलर ट्यून लाखों लोगों के मोबाइल में अब भी सज रहे हैं।

Top