झारखंड के वरिष्ठ आईएएस  छवि रंजन को आखिरकार प्रवर्तन निदेशालय ने किया गिरफ्तार
रांची: झारखंड के वरिष्ठ आईएएस और समाज कल्याण विभाग के निदेशक छवि रंजन को आखिरकार प्रवर्तन निदेशालय ने 10 घंटे की पूछताछ के बाद गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया है.
पूर्व में रांची के उपायुक्त रहे छवि रंजन की गिरफ्तारी सेना के जमीन घोटाले में संलिप्तता की वजह से हुई है. इस मामले में ईडी काफी समय से जांच कर रही थी. इसमें ईडी को पुख्ता सबूत मिले हैं. इन्हीं सबूतों के संबंध में पूछताछ के लिए ईडी ने गुरुवार की सुबह 11 बजे उन्हें तलब किया था.
करीब 10 घंटे की पूछताछ के बाद देर शाम उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. ईडी आज यानी शुक्रवार को उन्हें अदालत में पेश कर पुलिस कस्टडी रिमांड मांगेगी. ईडी ने एक बार पहले भी छविरंजन को अपने कार्यालय में बुलाकर पूछताछ की थी. गुरुवार को उन्हें दूसरी बार ईडी कार्यालय बुलाया गया था. इससे पहले ईडी ने बीते 13 अप्रैल को छापेमारी की थी. इसमें भूमि घोटाले की जांच करते हुए ईडी ने 7 लोगों को गिरफ्तार किया छवि रंजन समेत कई पर  एक साथ 22 ठिकानों पर रेड हुआ था।
 रांची के उपायुक्त रहे आईएएस छवि रंजन फिलहाल समाज कल्याण विभाग में निदेशक हैं. 
ईडी के सूत्रों के मुताबिक रांची में डीसी रहते छवि रंजन ने आदिवासी क्षेत्र के कई भूखंडों का बड़े पैमाने पर नेचर चेंज कराया था. यहां तक कि सेना की जमीन के दस्तावेजों में भी छेड़छाड़ की थी. उन दिनों यह मामला काफी गर्म रहा था. इस संबंध में राज्य और केंद्र सरकार के साथ सीबीआई और ईडी को भी शिकायतें दी गई थी. अब इसी मामले में ईडी को बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार के पुख्ता इनपुट मिले हैं. बताया जा रहा है कि इसी इनपुट के आधार पर ईडी ने छापेमारी शुरू की है।
 रांची के उपायुक्त छवि रंजन पर रांची उपायुक्त रहते विभिन्न अंचलों के गैरमजरूआ जमीन की अवैध जमाबंदी कराने के भी आरोप लगे. वहीं अब इन सभी मामलों में ईडी की कार्रवाई ने एक बार फिर से हड़कंप मचा दिया है. बताया जा रहा है कि आईएएस छवि रंजन मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के करीबी हैं.


Top