अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के कुलपति तारिक मंसूर और प्रधानमंत्री के पूर्व प्रधान सचिव नृपेंद्र मिश्र के पुत्र साकेत मिश्र समेत छह लोग  यूपी विधान परिषद के सदस्य मनोनीत
उत्तर प्रदेश विधान परिषद में मनोनीत कोटे की दस में खाली छह सीटों पर अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के कुलपति तारिक मंसूर और प्रधानमंत्री के पूर्व प्रधान सचिव नृपेंद्र मिश्र के पुत्र साकेत मिश्र समेत छह प्रमुख लोगों को मनोनीत किया गया है. 
यूपी शासन के विशेष सचिव चंद्रशेखर ने सोमवार को इसकी अधिसूचना जारी कर दी है।
राज्‍यपाल आनंदी बेन पटेल ने सीएम आदित्य योगीनाथ की सलाह पर विधान परिषद की रिक्‍तियों में छह व्यक्तियों को उत्तर प्रदेश विधान परिषद का सदस्य मनोनीत किया है. जारी अधिसूचना के मुताबिक रजनीकांत माहेश्वरी, साकेत मिश्रा, लालजी निर्मल, तारिक मंसूर, रामसूरत राजभर और हंसराज विश्वकर्मा को मनोनीत किया गया है. 
इसके अलावा स्वतंत्र समूह और निर्दलीय के दो-दो सदस्य हैं. आठ सीटें फिलहाल खाली थी, जिनमें छह का मनोनयन होने के बाद अब सिर्फ दो सीटें खाली रह गयी हैं. 
नये मनोनीत सदस्यों की सूची में साकेत और मंसूर के अलावा अम्बेडकर महासभा के अध्यक्ष लालजी प्रसाद निर्मल, यूपी भाजपा ब्रज क्षेत्र इकाई के पूर्व क्षेत्रीय अध्यक्ष रजनीकांत माहेश्वरी, बीजेपी वाराणसी जिला इकाई के अध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा और आजमगढ़ के अधिवक्‍ता रामसूरत राजभर के भी नाम शामिल हैं.
 राज्यपाल विधानमंडल के 100 सदस्यों के उच्च सदन में 10 सदस्यों को मनोनीत कर सकते हैं. वर्तमान में परिषद में बीजेपी के 74 सदस्य हैं, जबकि प्रमुख विपक्षी दल समाजवादी पार्टी के नौ, बहुजन समाज पार्टी, अपना दल (सोनेलाल), निर्बल इंडियन शोषित हमारा आम दल (निषाद पार्टी), जनसत्ता दल लोकतांत्रिक और शिक्षक दल (गैर-राजनीतिक) के एक-एक सदस्य हैं. जबकि सदन में अब कांग्रेस को कोई सदस्य नहीं है.



Top