बिहार मैट्रिक बोर्ड का रिजल्ट जारी,शेखपुरा जिले का मोहमद रुम्मान अशरफ बना स्टेट टॉपर

पटना,31 मार्च। बिहार मैट्रिक बोर्ड परीक्षा 2023  का रिजल्ट आज  जारी गया।16 लाख छात्रों में इस्लामिया हाई स्कूल, शेखपुरा का छात्र मोहमद रुम्मान अशरफ 489 अंक प्राप्त कर स्टेट टॉपर हुआ है।  लड़कियों ने बड़े पैमाने पर  बाजी मारी है।बिहार इंटर परीक्षा 2023 के आर्टस कॉमर्स और साइंस के परिणाम जारी किए जा चुके हैं. तीनों ही स्ट्रीम में लड़कियों ने बाजी मारी है. साइंस में आयुषी नंदन 474 अंक लाकर टॉपर बनी हैं. वहीं कला संकाय में पूर्णिया की मोहद्दिसा 475 अंक लाकर टॉप हुई हैं. कॉमर्स में दो टॉपर बने हैं. औरंगाबाद की सौम्या शर्मा और रजनीश कुमार पाठक ने बाजी मारी है.बोर्ड ने कुल 90 परीक्षार्थियों को टॉप 10 में रखा है। वहीं टॉप 5 में 21 परीक्षार्थी आए हैं। इसमें शेखपुरा के मो. रुम्मान अशरफ पहले नंबर पर, भोजपुर की नम्रता दूसरे पर और औरंगाबाद की ज्ञानी अनुपमा तीसरे नंबर पर रही।इस बार 81 प्रतिशत छात्र पास किए हैं। इनमें टॉप 5 में सबसे ज्यादा जमुई के परीक्षार्थी हैं। सिमुलतला आवासीय विद्यालय के दो परीक्षार्थी टॉप 5 और 10 परीक्षार्थी टॉप 10 में आए हैं। बोर्ड ने 37 दिन में 16 लाख छात्रों का रिजल्ट का रिजल्ट जारी किया है। इस टॉपर्स सूची को फाइनल करने के लिए 250 से ज्यादा ऐसे परीक्षार्थियों को बिहार बोर्ड ने वेरीफिकेशन के लिए बुलाया था, जो प्राप्तांकों के मामले में आगे थे।
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा दसवीं का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। इस बार बिहार बोर्ड की परीक्षा में टॉप किया है। इस्लामिया हाई स्कूल शेखपुरा के छात्र है। इन्हें 489 अंक प्राप्त हुआ है। 81.04 फीसदी स्टूडेंट इस बार सफल हुए हैं। 
शेखपुरा जिले की रहने वाले  मोहमद रुम्मान अशरफ स्टेट टॉपर बने है। जबकि  दूसरे नंबर पर भोजपुर की नम्रता और औरंगाबाद की ज्ञानी अनुपमा रहीं। वहीं नालंदा की संजू कुमारी, पश्चिम चंपारण की भावना कुमारी और लखीसराय के जयनंदन कुमार थर्ड टॉपर बने हैं। तीनों ने 484 अंक हासिल कर मैट्रिक की परीक्षा में पूरे बिहार में तीसरा स्थान हासिल किया है।
सिर्फ 37 दिन में 16 लाख छात्रों का रिजल्ट जारी किया गया है। 
बिहार के शिक्षा मंत्री प्रोफेसर चंद्रशेखर और  बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर  ने संयुक्त रूप से बिहार बोर्ड की वर्ष 2023 की 10 वीं का रिजल्ट आज यहां  जारी किया है। इस बार की परीक्षा में कुल 81.04 फीसदी स्टूडेंट सफल हुए हैं। जिसमें प्रथम श्रेणी से पास हुए स्टूडेंटओं की संख्या 5 लाख 11 हजार 623 है। जबकि द्वितीय श्रेणी में  2 लाख 99 हजार 518 हैं।  तृतीय श्रेणी से पास स्टूडेंट हो की संख्या 19 हजार 447 है। इस बार परीक्षा में कुल 13 लाख  05 हजार 203 स्टूडेंट पास हुए हैं। 

 बिहार बोर्ड के तरफ से दसवीं के बोर्ड परीक्षा में बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से मैट्रिक बोर्ड परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त विद्यार्थी को एक लाख रुपए के साथ एक लैपटॉप, मेडल और प्रशिस्त पत्र के साथ ई-बुक रीडर प्रदान किया जाएगा। दूसरा स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थी को 75 हजार रुपए के साथ एक लैपटॉप, मेडल, प्रशिस्त पत्र और ई-बुक रीडर मिलेगा।
तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले को 50 हजार और एक लैपटॉप
बोर्ड परीक्षा में तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थी को 50 हजार रुपए के अलावा एक लैपटॉप, मेडल, प्रशस्ति पत्र और ई-बुक रीडर मिलेगा। जबकि चौथे से दसवं स्थान प्राप्त करने वाले प्रत्येक विद्यार्थी को 10 हजार रुपए के अलावा एक लैपटॉप, मेडल और प्रशिस्त पत्र मिलेगा। 
इससे पहले बिहार बोर्ड ने मंगलवार 21 मार्च को 12वीं  इंटरमीडिएट परीक्षा का रिजल्ट जारी किया  था।  
इस बार बोर्ड की 10वीं की परीक्षा 14 फरवरी से 22 फरवरी के बीच आयोजित की गयी थी। इस परीक्षा में कुल 16.37 लाख परीक्षार्थी शामिल हुए थे। जिसमें 8 लाख 35 हजार 213 लड़कियां और 8 लाख 31 हजार 201 लड़के शामिल हुए थे। बिहार बोर्ड ने पिछले साल भी 31 मार्च को ही मैट्रिक परीक्षा का रिजल्ट जारी किया था। 




Top