कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए 10 मई को मतदान ,13 मई को नतीजे. 1 चरण में ही चुनाव होंगे
नई दिल्ली ,29 मार्च। 
कर्नाटक में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव 2023 के लिए चुनाव आयोग ने तारीखों का एलान कर दिया है. कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए 10 मई को मतदान ,13 मई को नतीजे. 1 चरण में ही चुनाव होंगे.कर्नाटक में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव 2023 के लिए चुनाव आयोग ने तारीखों का एलान कर दिया है. कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए 10 मई को मतदान होगा और 13 मई को नतीजे आएंगे. कर्नाटक में 1 चरण में ही चुनाव होंगेदक विधानसभा का कार्यकाल 25 मई को खत्म हो रहा है.
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बताया कि कर्नाटक की मतदाता सूची में 9.17 लाख नए वोटर जुड़े हैं. उन्होंने कहा कि निष्पक्ष चुनाव कराना हमारा लक्ष्य है. कर्नाटक में इस बार 58 हजार से ज्यादा पोलिंग बूथ बनाए गए हैं.
साल 2018 में कांग्रेस थी सबसे बड़ी पार्टी
कर्नाटक में इस वक्त बीजेपी की सरकार है लेकिन जब साल 2018 में चुनाव हुए थे तो कर्नाटक में कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी बनकर सामने आई थी. हालांकि बाद में येदियुरप्पा के नेतृत्व में बीजेपी ने सरकार बना ली थी.साल 2013 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने दर्ज की थी धमाकेदार जीत
जहां पिछले चुनाव में कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी बनी थी वहीं साल 2013 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने राज्य में धमाकेदार जीत हासिल की थी. तब पार्टी को 122 सीटों पर जीत मिली थी. सिद्धारमैया सीएम बने थे.पिछले 5 साल में तीन सीएम बदले गए
कर्नाटक में पिछले 5 साल में तीन सीएम बदले गए हैं. पहले कुमार स्वामी ने 23 मई 2018 को सीएम पद की शपथ ली. इसके बाद येदियुरप्पा 26 जुलाई 2019 से 28 जुलाई 2021 तक सीएम रहे. अंत में येदियुरप्पा के इस्तीफे के बाद 28 जुलाई 2021 को बसवराज मुख्यमंत्री बने.एबीपी के लिए ओपिनियन पोल में सबसे बड़ी पार्टी कौन?

सी वोटर ने ओपिनियन पोल में सवाल किया कि कर्नाटक विधानसभा चुनाव में किस पार्टी को कितनी सीटें मिल सकती हैं. इस सवाल के बेहद हैरान करने वाले नतीजे सामने आए. ओपिनियन पोल के मुताबिक, कर्नाटक में सबसे ज्यादा सीटें कांग्रेस को मिलने के अनुमान है. ओपिनियन पोल में कांग्रेस को 115-127 सीटें मिलती नजर आ रही हैं. बीजेपी को 68-80 सीटें मिलने का अनुमान है जबकि जेडीएस को 23-35 सीटें मिल सकती हैं. अन्य को 0-2 सीटें मिलने का अनुमान है.

कर्नाटक में किसे कितनी सीट? (कल सीट- 224)

बीजेपी-68-80
कांग्रेस-115-127
जेडीएस-23-35
अन्य-0-2 


कर्नाटक में किसे कितना वोट शेयर?

बीजेपी-35%
कांग्रेस-40%
जेडीएस-18%
अन्य-7%



Top