कबीर साईं मंदिर मीठापुर में शनिवारीय सत्संग

पटना,18 मार्च -कबीरपंथी आश्रम कबीर साईं मंदिर मीठापुर में शनिवारीय सत्संग- भजन भण्डारा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर आश्रम के महंथ ब्रजेश मुनि ने सदगुरु कबीर साहेब की प्रगट वाणी व्यक्त करते हुए कहा- संगत कीजै साधु की कभी न निष्फल होय लोहा पारस परस ते, सो भी कंचन होय । कबीर साहेब कहते हैं कि मनुष्य को सदा अच्छे व्यक्तियों या महापुरुषों की संगति करनी चाहिए। साधु से संगति कभी व्यर्थ नहीं जाती। उसका सुपरिणाम व्यक्ति को अवश्य प्राप्त होता है। लोहा काला-कुरूप होता है, किन्तु पारस का स्पर्श होने पर वह भी अति सुन्दर सोना बन जाता है । यह सत्संग का ही प्रभाव है। महिला श्रद्धालु ने कबीर एवं साई भजनों की स्तुति भक्ति मती रूबी देवी, उषा देवी, चन्द्रेश्वर, कमलेश ने वातावरण को भक्तिमय बनाया

Top