राजस्थान बना 50 जिलों वाला राज्य, सीएम अशोक गहलोत ने की 19 नए जिले और 3 नए संभाग बनाने की घोषणा

जयपुर: विधानसभा चुनाव के पहले राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आज विधानसभा में 19 नए जिले और 3 नए संभाग बनाने की घोषणा की है. इस दौरान सीएम गहलोत ने सदन में कहा कि 19 नए जिलों के गठन के साथ ही प्रदेश में अब से कुल 50 जिले शामिल हो गए हैं. उन्होंने बताया कि हमें राज्य में कुछ नए जिलों के गठन की मांगें मिलीं थी. जिस पर हमने इन प्रस्तावों की जांच के लिए एक हाई लेवल कमेटी का गठन किया था. फिलहाल, हमें कमेटी की फाइनल रिपोर्ट मिल गई है. ऐसे में अब राज्य में नए जिलों के गठन की घोषणा करता हूं.


 रिपोर्ट के मुताबिक, राजस्थान में नवगठित 19 जिलों के बाद अब प्रदेश में 50 जिले हो गए हैं. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शुक्रवार को विधानसभा में 19 नए जिले बनाने की घोषणा की. जिसमें अब से अनुपगढ, ब्यावर,बालोतरा, डीग, डीडवाना, दूदू, गंगापुर सिटी, जयपुर उत्तर, जयपुर दक्षिण, जोधपुर पूर्व, जोधपुर पश्चिम, केकड़ी, कोटपुतली, बहरोड़, खैरथल, फलोदी, सलुंबर, सांचोर, शाहपुरा और नीम का थाना नए जिले बनने के बाद अब 19 जिले अस्तित्व में आ गए.

पाली सहित 3 नए संभाग मुख्यालय बने
 विधानसभा में सीएम गहलोत ने 3 नए संभाग मुख्यालय बनाने की घोषणा की है, जिसमें बांसवाड़ा, पाली और सीकर शामिल हैं. हालांकि,अभी तक ये साफ नहीं हो पाया है कि इन मुख्यालयों के अंदर कौन-कौन से जिले बनेंगे. वहीं, मुख्यालय बनने के साथ ही अंचल का भी खासतौर पर विशेष ध्यान रखा गया है. इन नए जिलों के लिए 2,000 करोड़ रुपए के बजट का भी प्रावधान रखा गया है.

Top