लालू के खिलाफ जमीन के बदले नौकरी मामले में आज  देश-भर में 25 जगहों पर ईडी की छापेमारी
पटना,10 मार्च।  लालू के खिलाफ जमीन के बदले नौकरी मामले में आज  देश-भर में 25 जगहों पर ईडी की छापेमारी कार्रवाई हुई है। पटना,रांची दिल्ली,मुंबई सहिि कई जगहों  पर ईडी की पहली बाा रछापेमारी की  कार्रवाई हुई है।लालू प्रसाद और राबड़ी की तीन बेटियां बेदाग
लालू प्रसाद के दो बेटे और सात बेटियां हैं। दोनों बेटे तेजस्वी यादव, तेज प्रताप यादव और बहनों में सबसे बड़ी मीसा भारती, रोहिणी, चंदा, रागिणी, हेमा, धन्नू और राज लक्ष्मी सबसे छोटी कुल सात बेटियां हैं। आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की सात बेटियां हैं। सातों की शादी हो चुकी हैं। उनके पति या तो नेता हैं या बिजनेसमैन। रोहिणी, अनुष्का और राज लक्ष्मी को छोड़ दें तो लालू-राबडी देवी समेत परिवार के सभी सदस्य सीबीआई, आईटी और ईडी के रडार पर हैं।

Top