सानिया मिर्जा  ने अपना विदाई मैच खेलकर शानदार करियर का समापन खुशी के आंसूओं के साथ किया

नई दिल्ली,05 मार्च. भारत की पूर्व महान टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा ने जहां से अपने टेनिस करियर की शुरुआत की थी, वहीं अपना विदाई मैच खेलकर शानदार करियर का समापन खुशी के आंसूओं के साथ किया। हैदाराबानद की सानिया ने रविवार को लाल बहादुर स्टेडयिम में प्रदर्शनी मुकाबलों में हिस्सा लिया। हालांकि वह मुकाबलों के बाद दर्शकों की हौसला अफजाई को देखकर भावुक हो गईं।

Top