पाकिस्तान के पेशावर में मस्जिद में नमाज के बाद आत्मघाती हमला
डा. निरंजन कुमार की रिपोर्ट 

वर्ल्ड डेस्क
नई दिल्ली।पाकिस्तान के  पख्तूनख्वा प्रांत के पेशावर में उच्च सुरक्षा वाले क्षेत्र में खचाखच भरी एक मस्जिद में सोमवार को दोपहर की नमाज की दौरान एक तालिबान आत्मघाती हमलावर द्वारा विस्फोट कर खुद को उड़ा लेने से कम से कम 61 लोगों की मौत हो गयी जबकि 150 से अधिक अन्य घायल हो गये.
  धमाका इतना जोरदार था कि इसकी वजह से मस्जिद का एक हिस्सा पूरी तरह से ढह गया।
  मिली जानकारी के मुताबिक पेशावर में पुलिस लाइंस के पास में स्थित मस्जिद में जोहर की नमाज के बाद धमाका हुआ है।घटना का एक वीडियो भी सामने आया है , जिसमें धमाके के बाद अफरा - तफरी का माहौल नजर आ रहा है।
       पेशावर के लेडी रीडिंग हॉस्पिटल (एलआरसी) के प्रवक्ता मोहम्मद असीम ने पाकिस्तानी मीडिया को बताया कि घायलों को अभी भी अस्पताल लाया जा रहा है , कुछ की हालत गंभीर है। इलाके की पूरी तरह से घेराबंदी कर दी गई है और सिर्फ एंबुलेंस को ही आने दिया जा रहा है। पुलिस अधिकारी सिकंदर खान ने कहा कि इमारत का एक हिस्सा ढह गया है। इसके नीचे कई लोगों के दबे होने की आशंका है। पाकिस्तानी मीडिया आउटलेट डॉन के मुताबिक विस्फोट दोपहर करीब 01: 40 बजे हुआ। धमाके की सूचना मिलने के बाद पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने इसकी निंदा की है।
     उधर स्थानीय प्रशासन राहत एवं बचाव कार्य में जुट गया है। मलवा को हटाने का कार्य प्रगति पर है। घटना की जांच के आदेश दिए गए हैं।

Top