पाकिस्तान : बलूचिस्तान में हाईकोर्ट के पूर्व चीफ जस्टिस की नमाज पढ़ते गोली मारकर हत्या
डा. निरंजन की रिपोर्ट 
पाकिस्तान के बलूचिस्तान में हाईकोर्ट और संघीय शरीयत अदालत के पूर्व चीफ जस्टिस मोहम्मद नूर मस्कानजई की हत्या कर दी गई है। बीते रात्रि उनके गृह नगर खारन में अज्ञात बंदूकधारियों ने जस्टिस मोहम्मद नूर को उस समय गोली मारी जब वे नमाज पढ़ रहे थे। 
 .     रुखशान डिविजन के पुलिस उप महानिरीक्षक नज़ीर अहमद कुर्द ने इस आशय की जानकारी देते हुए बताया कि हमले में गंभीर रूप से घायल होने के बाद उन्हें इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में ले जाया गया जहां उन्होंने दम तोड़ दिया।  बलूचिस्तान के मुख्यमंत्री मीर अब्दुल कुदौस बिजेंजो ने हमले की निंदा की है और कहा है कि उन्हें चरमपंथियों ने निशाना बनाया है। 
 .      सर्वविदित है कि मुहम्मद नूर पर उनके गृहनगर खारन में उनके घर के पास एक मस्जिद में उस वक्त हमला किया गया जब वे मस्जिद में इशा की नमाज (रात की नमाज़) अदा कर रहे थे। उन्होंने जख्मी हालत में बताया कि ‘‘ जैसे ही वे मस्जिद में नमाज अदा करने लगे अज्ञात हथियारबंद लोगों ने मस्जिद की खिड़की से उन पर गोलियां चला दी। ’’ उन्होंने कहा कि जब उन पर हमला हुआ तो मस्जिद में अफरातफरी मच गई। हमले में दो लोग भी घायल हुए हैं। फायरिंग के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए ।

Top