नवादा के  फ्रंटलाइन पब्लिक स्कूल में मातृ पितृ पूजन दिवस का हुआ  आयोजन
वंशी पाण्डेय की रिपोर्ट 
फ्रंटलाइन पब्लिक स्कूल, आनंद नगर, चातर में प्रत्येक मानव जाति के लिए नित्य वंदनीय , उनके माता-पिता के सम्मान में मातृ पितृ पूजन दिवस का आयोजन किया गया । विद्यालय के शिक्षक सत्यांशु कुमार के मंच संचालन में आयोजित  इस कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के तौर पर टी एस कॉलेज हिसुआ के दर्शनशास्त्र विभाग के पूर्व विभाग अध्यक्ष डॉ विजय कुमार सिन्हा मुख्य अतिथि के तौर पर आर एम डब्ल्यू कॉलेज नवादा के पूर्व हिंदी विभाग अध्यक्ष डॉ महेंद्र नारायण एवं मुख्य पुरोहित के रूप में भी एम कॉलेज पावापुरी के पूर्व हिंदी विभाग अध्यक्ष प्रोफेसर रतन कुमार मिश्रा ने शिरकत किया । विद्यालय के चेयरमैन प्रो0 बिजय कुमार ने अतिथियों के साथ संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की । विद्यालय के बच्चों द्वारा विद्यालय की शिक्षिका नूतन कुमारी के दिशा निर्देश में स्वागत गान और पुष्पगुच्छ तथा अंगवस्त्र देकर अतिथियों का स्वागत किया गया । विद्यालय के चेयरमैन प्रो. बिजय कुमार ने उपस्थित अभिभावक और बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि आज का यह कार्यक्रम बच्चों के मन में उनके माता-पिता के प्रति मौजूद श्रद्धा -भाव को और मजबूती प्रदान करना है।  इस कार्यक्रम में अभिभावकों का सहयोग अत्यंत आवश्यक है और हमें काफी हर्ष है कि सैकड़ो की संख्या में अभिभावक  यहां उपस्थित हैं । भारतीय संस्कृति और परंपरा में माता-पिता का दर्जा सबसे ऊपर रखा गया है। अतः हम सभी का यह नैतिक कर्तव्य है कि हम सभी अपने माता-पिता की आज्ञा का पालन करें। भारत की भूमि पर राम और श्रवण कुमार जैसे अनेक अनेक मातृ- पितृ भक्त संतानों ने जन्म लिया । हमें इस परंपरा को आगे बढ़ाना है । मुख्य पुरोहित प्रो. रतन कुमार मिश्रा ने कहा कि वैदिक ऋचाओं में देवियों को माता की उपमा दी गई है जो यह साबित करती है की माता का स्थान देवी देवताओं से भी ऊपर है।  इस प्रकार का आयोजन अपने आप में अद्वितीय स्थान रखता है। यह विद्यालय अपने बच्चों में जो संस्कार दे रहा है जिस प्रकार से नैतिक मूल्यों के शिक्षा दे रहा है वह आधुनिकता की इस दौर में अकल्पनीय सा लगता है परंतु विद्यालय के चेयरमैन और शिक्षकों के संकल्प के सामने यह अकल्पनीय सा काम आसान  मालूम पड़ता है । डॉ महेंद्र नारायण ने अपने संबोधन में कहा कि बच्चों के जीवन की पहली पाठशाला उसकी मां की गोद होती है । मां अपने हाथों से अपने बच्चों का सब कुछ करती है इसलिए दोनों के बीच अनन्य प्रेम है । उसी प्रकार से बच्चे स्वयं अपने हाथों से अपने माता-पिता की सेवा करें तभी समाज में अनाथालय और वृद्ध आश्रम बंद होंगे । भौतिक सुखों के वश में होकर मानव समाज अपने नैतिक मूल्यों को भूल चुका है । इस प्रकार का आयोजन इस विकट स्थिति को बदलने में अवश्य मील का पत्थर साबित होगा।  उन्होंने कहा कि हम आभारी है इस विद्यालय के चेयरमैन के जिन्होंने इस प्रकार का आयोजन कर समाज सुधार हेतु एक आवश्यक पहल किया है। डॉ विजय कुमार सिन्हा ने अपने संबोधन में कहा कि आधुनिकता के इस दौर में जहां युवा समाज भौतिक सुखों की ओर आकृष्ट हो रहा है , विद्यालय में नैतिकता और संस्कृति से अलग हटकर आधुनिक दिखने की होड़ में  बेमतलब के आयोजन हो रहे हैं वहीं फ्रंटलाइन पब्लिक स्कूल द्वारा इस प्रकार का आयोजन करना इस बात को प्रमाणित करता है कि इस विद्यालय ने समाज को सभ्य और सुसंस्कृत बनाने का संकल्प किया है । छोटे-छोटे बच्चों के हाथ में पूजा की थाल  और उनके चेहरे पर उत्साह के साथ-साथ सम्मान का भाव देखकर मन अभिभूत हो गया है।  मुझे पूरा यकीन है कि विद्यालय अपने संकल्प को अवश्य सिद्ध करेगी।  अतिथियों के संबोधन के बाद पूजन का कार्यक्रम किया गया । मुख्य पुरोहित प्रो. रतन कुमार मिश्रा के वैदिक मंत्रोच्चार एवं विद्यालय के शिक्षिका रागिनी शर्मा,  रिमझिम कुमारी,  श्रुति कुमारी , गजाला अंजुम के मार्गदर्शन में बच्चों ने अपने माता-पिता को आरती, भोग, पुष्प , इत्यादि अर्पित कर उनका पूजन किया । पूजन के बाद मां बेटे के प्यार पर आधारित गीतों की धुन पर बच्चों ने अपने माता-पिता की परिक्रमा की तथा माता-पिता ने अपने बच्चों को स्नेह और दुलार किया । यह दृश्य इतना भावुक था कि उपस्थित सभी जनमानस की आंखों में आंसू आ रहे थे । वर्ग नर्सरी से लेकर वर्ग बारहवीं तक के बच्चों के अभिभावकों के पूजन के बाद विद्यालय के छात्रावास के बच्चों ने विद्यालय के चेयरमैन प्रो. बिजय कुमार की पूजा की।  कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के प्राचार्य राजेश कुमार ने उपस्थित सभी लोगों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि हमारे विद्यालय का हमेशा यही प्रयास रहता है कि हम अपने बच्चों को नैतिक मूल्यों की शिक्षा देते रहें, जिससे कि हम एक सभ्य समाज का निर्माण कर सके।  आप सभी का मार्गदर्शन और सहयोग मिलता रहे तो हम अपने इस उद्देश्य में अवश्य सफल होंगे। इस कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षक सुमन कुमार , अनीश कुमार, विश्व भूषण , दीपक कुमार , नारायण कुमार , संजू कुमारी, पूजा कुमारी , नम्रता , शमा परवीन , रूपा कुमारी ,  जया कुमारी आदि के साथ-साथ सैकड़ो की संख्या में अभिभावक उपस्थित रहे।

Top