फिल्म हिरोइन से साध्वी बनीं ममता कुलकर्णी ने महामंडलेश्वर की उपाधि छोड़
फिल्म हिरोइन से साध्वी बनीं ममता कुलकर्णी ने महामंडलेश्वर की उपाधि छोड़ दी है और महामंडलेश्वर के पद से इस्तीफा दे दिया है। प्रयागराज महाकुंभ में ममता कुलकर्णी ने उपााधि मिलने और पट्टाभिषेक होने के 18वें दिन ही इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने अपने इस्तीफा के लिए जिम्मेदार ठहराया है। प्रयागराज महाकुंभ में किन्नर अखाड़े ने 24 जनवरी को संन्यास की दीक्षा दिलाकर महामंडलेश्वर की उपाधि दी थी. सार्वजनिक समारोह में उनका पट्टाभिषेक कर चादर पेशी की रस्म अदा की गई थी. ममता कुलकर्णी को महामंडलेश्वर बनाए जाने पर काफी विवाद हुआ था. ममता कुलकर्णी ने कहा कि उन्होंने 25 साल पहले फिल्में छोड़ने के बाद ही दीक्षा ले ली थी।
Top