चुनाव से पहले पूरा करेगी सरकार,:सम्राट चौधरी
               -
पटना,04फरवरी । उपमुख्यमंत्री-सह-वित्त मंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इसी वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले 12 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी देने का वादा पूरा करने में तेजी से लग गए हैं, जबकि राजद राजनीतिक रूप से दिवालिया होकर केवल मुख्यमंत्री के काम का श्रेय लूटने की कोशिश कर रहा है। विपक्ष के पास न कोई मुद्दा है, न विकास का कोई रोडमैप । 

श्री चौधरी ने कहा कि मंगलवार को मुख्यमंत्री ने 6837 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र सौंप कर फिर यह साबित किया कि एनडीए की सरकार जो वादा करती है, उसे पूरा करने के लिए तत्पर रहती है।
    उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के विभिन्न विभागों मे नवनियुक्त 6341 कनीय अभियंता और 496 अनुदेशकों समेत कुल 6837 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र सौंपे गए। 

श्री चौधरी ने कहा कि सरकार युवाओं को नौकरी दे रही है और ढांचागत निर्माण, पर्यटन और हस्तशिल्प जैसे अनेक क्षेत्रों में लाखों लोगों के लिए रोजगार के अवसर भी सृजित कर रही है। 

उन्होंने कहा कि नवम्बर 2025 में चुनाव से पहले 12 लाख सरकारी नौकरी देने के लक्ष्य में अब तक 9 लाख 13 हजार लोगों को नौकरी दी जा चुकी है। 2005 से 2020 तक कुल 7 लाख 50 हजार लोगों को नौकरी दी गई थी।

श्री चौधरी ने कहा कि नीतीश कुमार जो कहते हैं, वह कर रहे हैं। अब लालू प्रसाद के परिवार को जनता के सामने अपनी ऐसी उपलब्धि गिनानी चाहिए, जिससे उनके परिवार का नहीं, बिहार के गरीबों-युवाओं-महिलाओं का भला हुआ हो। 
        उन्होंने कहा कि नौकरी देने का क्रेडिट नीतीश कुमार का है , जिसे लालू परिवार हड़पने की कोशिश न करे। 

......................

Top