डिप्टी सीएम ने सीतामढ़ी बाजार प्रांगण की 53.98 करोड़ की योजना का उ‌द्घाटन किया
*संशोधित*
*प्रकाशनार्थ/प्रसारनार्थ- 2*
=============================
*सम्राट चौधरी, उपमुख्यमंत्री, बिहार*
=============================
04.02.2025

पटना,04फरवरी । उपमुख्यमंत्री-सह-वित्त मंत्री सम्राट चौधरी ने सीतामढ़ी बाजार प्रांगण के जीर्णोद्धार एवं आधुनिकीकरण की 53.98 करोड़ रुपये की योजना का उ‌द्घाटन करने के बाद कहा कि 20 साल में 4 कृषि रोड मैप के माध्यम से नीताश कुमार ने खेती का विकास करते हुए किसानों के जीवन में बड़ा बदलाव लाया है। 
      श्री चौधरी ने कहा कि सीतामढ़ी बाजार प्रांगण के नवीनीकरण से किसानों को अत्याधुनिक बाजार से जुड़ने तथा उनके उत्पादों को लाभकारी मूल्य दिलाने में बड़ी मदद मिलेगी।

    उन्होंने कहा कि कृषि विभाग ने राज्य के कुल 54 बाजार प्रांगणों में से 21 प्रांगण के आधुनिकीकरण का कार्य RIDF योजना के तहत दो चरण में कराने की योजनायें स्वीकृत की हैं। सीतामढ़ी बाजार प्रांगण के आधुनिकीकरण पर 53,98,05,000 रूपये खर्च होंगे। 


बाजार प्रांगण नवीकरण योजना के उद्घाटन के अवसर पर राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री डॉ० दिलीप जायसवाल, कृषि मंत्री मंगल पांडेय, सीतामढ़ी सांसद देवेश चंद ठाकुर के साथ परिहार की विधायक श्रीमती गायत्री देवी भी उपस्थित रहीं। 

   श्री चौधरी ने इस अवसर पर अपने संबोधन में कहा कि मार्च 2022 में 
सीतामढ़ी बाजार प्रांगण आधुनिकीकरण की योजना को स्वीकृति दी गई थी। इसके अन्तर्गत बाजार प्रांगण में बाउन्ड्रीवाल, ड्रेनेज, सड़क, प्याज, आलू की 89 दुकानों के अलावा गुड़, फल दुकान, मछली की दुकानें और 56 व्यावसायिक भवन (G+1) बनाये जाएँगे।  
     उन्होंने कहा कि चतुर्थ कृषि रोड मैप के तहत राज्य के कृषि उपज बाजार प्रांगणों में जीर्णशीर्ण पड़ी दुकानों, प्लेटफार्म एवं प्रशासनिक संरचनाओं के जीर्णोद्धार तथा आधुनिकीकरण किये जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। 
..............

Top