नीतीश कैबिनेट ने प्रगति यात्रा के दौरान घोषित योजनाओं के लिए 20 हजार करोड़ की दी स्वीकृति
पटना,04 फरवरी। नीतीश कैबिनेट ने आज यहां अपनी बैठक में 136 एजेंडों की स्वीकृति दी है। स्वीकृत अधिसंख्य एजेंडों में मुख्यमंत्री की प्रगति यात्रा के दौरान घोषित 82 योजनाओं संबंधित 20 हजार करोड़ की स्वीकृति दी गई है. मुख्यमंत्री ने अब तक 188 योजनाओं की घोषणा की है. उसमें से 121 योजना की अब तक कैबिनेट से स्वीकृति दे गई है. पथ निर्माण विभाग की सबसे अधिक योजनांए हैं।I
बिहार में इस साल अक्टूबर-नवम्बर में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। इससे पहले नीतीश अपनी घोषणांओं को पूरा करना चाहते है।



Top