नवादा के रेसिडेंशियल जीवन ज्योति इंग्लिश अकादमी में हुई सरस्वती  पूजा
बंटी पाण्डेय की रिपोर्ट
नवादा।विद्या, बुद्धि, वाणी और संगीत की देवी मां सरस्वती की पूजा अर्चना पारंपरिक तरीके से रेसिडेंशियल जीवन ज्योति इंग्लिश अकादमी में की गई. विद्यालय के प्रधान शाखा न्यू एरिया और शाखा कार्यालय पुलिस लाइन ब्रांच में विधिवत रूप से निदेशक चंद्रशेखर कुमार नौसे एवं संस्थान के अध्यक्ष सविता सिंह के नेतृत्व में पूजा अर्चना के बाद प्रसाद का वितरण किया गया.
             मां शारदे की पूजा अर्चना के बाद स्कूल के विद्यार्थियों के द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें एक से बढ़कर एक 50 से अधिक कार्यक्रमों में बाल कलाकारों का कमाल देखने को मिला. कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत दीप जलाकर इप्टा के सचिव चंद्रमौली कुमार, अध्यक्ष सविता सिन्हा और प्रबंध निदेशक चंद्रशेखर कुमार नौसे के द्वारा की गई.
        सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत हे मां विद्या के सागर तू सरस्वती वंदना से हुई. शिवानी, माही, मीनाक्षी, सोनम, अंजलि की प्रस्तुति के बाद छात्र-छात्राओं ने स्वागत गीत, रिकॉर्डिंग डांस, एकल नृत्य, संगीत, नाटक आदि में अपनी प्रतिभा को खूब दिखाया.
   देवनाथ, विराज, सृष्टि, अंशिका, संजना, आरोही, आराध्या, सोनाली, श्रुति, राधिका, अंश, ऋषभ, हरिओम, सौरभ, सत्यम, विवेक, भव्या, आरोही, प्रियांशी आदि के कार्यक्रम सभी को प्रभावित किये.
 पिया मोर कुंवर कन्हैया गीत की धुन पर किए गए रासलीला में माखन चोरी का दृश्य देखते बना. शबनम, माही, स्नेहा ने शानदार अभिनय किया. केसरी के लाल, छोटा बच्चा जान के हमको, कौन कहता है भगवान आते नहीं आदि गीतों पर कलाकारों ने खूब ताली बजवाई. अशोक वाटिका सीता हरण नाटक में स्वाती, अमीशी ने कमाल किया. नहीं जाना रे कान्हा के संग नहीं जाना.. कृष्ण लीला में राधा कृष्ण का मनमोहक रूप सबको भाया. कार्यक्रम के अंतिम चरणों में प्रस्तुत किए गए राधा कृष्णा और साथियों का कव्वाली कमाल रहा जिसे लोगों ने तालियां बजाकर स्वागत किया.
           कार्यक्रम के अंत में सभी प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया.

Top