नवादा के स्पेक्ट्रम क्लासेज में सरस्वती पूजा का हुआ भव्य आयोजन
 बंटी पाण्डेय की रिपोर्ट 
नवादा। प्रत्येक वर्ष के भांति इस वर्ष भी स्पेक्ट्रम क्लासेज में कंपटीशन की तैयारी करने वाले विद्यार्थियों ने उत्साह एवं उमंग के साथ विद्या की देवी सरस्वती माता की पूजा विद्यार्थियों ने उत्साह पूर्वक मनाई ।
बताया जाता है कि नवादा शहर के स्थित पटेल नगर में स्पेक्ट्रम क्लासे ज नवादा जिला में विगत दो दशक से ऊपर नवादा जिला में कंपटीशन के क्षेत्र में मिसाल कायम है। कंपटीशन की तैयारी का मतलब ही होता है स्पेक्ट्रम संस्थान। इस संस्थान के माध्यम से जनरल कंपटीशन से लेकर बीपीएससी, दारोगा, शिक्षक, एसएससी सहित कई विभिन्न कंपीटिशनों की तैयारी अनुभवी शिक्षकों द्वारा  कराई जाती है । हाल ही में शिक्षकों का रिजल्ट उल्लेखनीय रहा। वैसे विद्यार्थियों का  शिक्षक बनने का सपना इस संस्थान के माध्यम से  साकार हुआ।
संस्थान के मैनेजिंग डायरेक्टर श्री  अनिल  बोले कि आज सरस्वती पूजा का दिन है। विद्यार्थियों का दिन है । विद्या ही एक ऐसा धन है जिससे एक गुना खर्च करने से चार गुना की वृद्धि होती है । सभी धन मे विद्याधन प्रधान है । बिना शिक्षा के लोग नर पशु के समान होते हैं । शिक्षा से ही सभ्य और विकसित समाज की परिकल्पना की जा सकती है । शिक्षा वह शेरनी का दूध है जो जितना पिएगा उतना दहाड़ेगा । वे  सभी विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामनाएं करते हैं । माता सरस्वती सभी की मनोकामना पूर्ण करें । ब्राह्मणों द्वारा वैदिक मंत्र उच्चारण के साथ सरस्वती पूजा विधिपूर्वक की गयी। मां शारदे कहां तू बिना बजा रही हो इस आरती से गूंज उठा स्पेक्ट्रम क्लासेस । पूजा समाप्ति के बाद विद्यार्थियों ने प्रसाद  ग्रहण किया । इस मौके पर जानू कुमार,  सुबोध कुमार, भारती, संध्या कुमारी ,सविता कुमारी, प्रेमलता ,सूरज कुमार ,अभय कुमार, आयुषी कुमारी ,धीरज कुमार ,सौरभ कुमार ,रामविलास कुमार ,निजु प्रिया समेत कई विद्यार्थी मौजूद थे।
Top