नवादा में मनी अमर शहीद जगदेव प्रसाद की जयन्ती
बंटी पाण्डेय की रिपोर्ट
नवादा। रविवार ग्राम- पंचायत सम्हरीगढ़ अंतर्गत दलित टोला विजयनगर में शोषित इंकलाब के लेनिन अमर शहीद जगदेव प्रसाद की जयन्ती ग्राम -पंचायत सम्हरीगढ़ के पूर्व मुखिया श्रीमती सुनीता कुमार की अध्यक्षता में मनाया गया इस अवसर पर सभी लोगों ने जगदेव बाबू के तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित किया । इस अवसर पर बोलते हुए श्रीमती सुनीता कुमारी ने कहा कि इन्हें देश के सर्वोच्च सम्मान भारत रत्न से सम्मानित किया जाना चाहिए। जगदेव बाबू की जीवनी को पाठ्यपुस्तकों में शामिल किया जाना चाहिए। इस अवसर पर बोलते हुए महात्मा फूले समता परिषद के प्रदेश महासचिव अजय कुशवाहा ने कहा कि शहीद जगदेव बाबू सामाजिक परिवर्तन ,विचारधारा एवं आंदोलन का नाम है । ये भारत के सामाजिक एवं सांस्कृतिक क्रांति के महान योद्धा थे । ये भारत में लोकतंत्र की मजबूती एवं सामाजिक न्याय के लिए आजीवन संघर्ष करते हुए अपनी कुर्बानी दे दी थी। ये समाज से रूढ़िवादिता, गैर- बराबरी, आर्थिक एवं सामाजिक विषमता, जातिवाद ,पाखंड, अंधविश्वास एवं छुआछूत को जड़ मूल से समूल नष्ट कर समता मूलक समाज की स्थापना करना चाहते थे। जगदेव बाबू आजीवन पिछड़े-दलित शोषित और वंचित जमात के लोगों को समाज की मुख्य धारा में लाने के लिए संघर्ष करते रहे, उनका सपना आज भी अधूरा है। ये शिक्षा में क्रांतिकारी परिवर्तन के लिए नारा दिया था "राष्ट्रपिता का बेटा हो या चपरासी की संतान सबको शिक्षा एक समान "इसको वर्तमान समय में पूरे देश में लागू करने की आवश्यकता है ताकि पूरे देश में क्रांतिकारी परिवर्तन लाया जा सके ।जगदेव बाबू के संघर्षों की बुनियाद पर ही लालू यादव और नीतीश कुमार को बिहार में शासन करने का मौका मिला। वास्तव में शोषितोंऔर पिछड़ों के असली मसीहा जगदेव प्रसाद थे । इस अवसर पर अनीता देवी,राम भजन कुशवाहा, भुवनेश्वर राम, जगदीश राम संतोष चंद्रवंशी, प्रभु राम, सरयुग मांझी, सत्येंद्र कुशवाहा ,संजय मांझी, अनूप पहलवान, महेश कुशवाहा, विपुल कुशवाहा, दामोदर कुशवाहा ,रोहित कुशवाहा ,अमिरक कुशवाहा, मनोज मांझी, कपिल मांझी, राजेंद्र राम , इन्द्रदेव दास, अर्जुन राम, राजकुमार रविदास, एवं मुकेश राम एवं सैकड़ो लोगों ने जगदेव बाबू के तैल चित्र पर श्रद्धांजलि अर्पित किया।
Top