नवादा के  रेसिडेंशियल जीवन ज्योति इंग्लिश अकादमी में साइंस फेस्ट कार्यक्रम आयोजित
बंटी पाण्डेय की रिपोर्ट
नवादा
।बाल वैज्ञानिकों के द्वारा प्रस्तुत किए गए विज्ञान प्रोजेक्ट न्यूक्लियर युग में विद्यार्थियों की बढ़ती हुई प्रतिभा को दर्शाता है. उक्त बातें प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ मनोज कुमार व डॉ पिंकी बरनवाल ने न्यू एरिया स्थित रेसिडेंशियल जीवन ज्योति इंग्लिश अकादमी के कराए गए साइंस फेस्ट कार्यक्रम में कहीं. शनिवार को संस्थान के निदेशक चंद्रशेखर कुमार नौसे के नेतृत्व में आयोजित किए गए साइंस फेस्ट आयोजन विज्ञान प्रदर्शनी, बाल मेला की विधिवत शुरुआत दीप जलाकर की गई. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अतिथियों ने कहा कि बच्चों की प्रतिभा को निखारने के लिए इस तरीके के कार्यक्रम काफी प्रभावी हैं.
         संस्थान के निदेशक चंद्रशेखर कुमार नौसे जी ने बताया कि विज्ञान प्रदर्शनी में बाल वैज्ञानिकों के द्वारा बनाए गए प्रोजेक्ट मिशन चंद्रयान, ग्लोबल वार्मिंग, स्मार्ट विलेज, स्मार्ट एग्रीकल्चर, द बर्निंग हैंड एक्सपेरिमेंट, इंडियन आर्मी कैंप, सौरमंडल, राजगीर जू सफारी आदि प्रोजेक्ट प्रभावी रहे. 
              कार्यक्रम के दूसरे चरण में लगाए गए बाल मेला में लजीज व्यंजनों का स्वाद विद्यार्थी और आए हुए अभिभावकों ने लिए. इडली, मंचूरियन, चाउमीन, केक, ब्रेड, लिट्टी चोखा, बटाटा पुरी, वेज रोल, पनीर टिक्का, पनीर चिल्ली, कॉर्न चार्ट, भेलपुरी आदि के स्टॉल विद्यार्थियों के द्वारा लगाए गए. बाल मेला के माध्यम से बच्चों के बीच बिक्री के स्किल डेवलपमेंट किए गए.

           निदेशक नौसे जी ने बताया कि 3 फ़रवरी को मां सरस्वती पूजा प्रधान शाखा न्यू एरिया के अलावे पुलिस लाइन वाले ब्रांच में मनाया जाएगा. पूजा अर्चना के साथ ही न्यू एरिया वाले परिसर में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होगा. 
      कार्यक्रम में अतिथि के रूप में रोटरी क्लब के अधिकारी राजेंद्र प्रसाद, भाजपा के प्रवक्ता अवनीकांत भोला आदि मौजूद थे. आयोजन को सफल बनाने में संस्थान के राधा कृष्ण, सुमित कुमार, ज्योति पांडे, विवेकानंद पांडे, सत्येंद्र प्रसाद सिंह, राम रतन प्रसाद, निलेश कुमार, शिशिर कुमार, सिमरन कुमारी, करिश्मा, चंदन कुमार, नगमा नाज, सादिया रहमान, गुलनार खान आदि मुख्य रूप से जुड़े थे.

Top