अखिल भारतीय मूल अति पिछङा बुद्धिजीवी मंच के बैनर तले नवादा में 28 जनवरी को कर्पूरी जयंती समारोह के आयोजन की तेयारी
 बंटी पाण्डेय की रिपोर्ट
नवादा।अखिल भारतीय मूल अति पिछङा बुद्धिजीवी मंच के बैनर तले गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी जन नायक कर्पूरी ठाकुर की जयंती समारोह भव्य तरीके से नवादा नगर भवन में  28 जनवरी को आयोजित होगा।
इस समारोह को ऐतिहासिक बनाने की तैयारी को लेकर रविवार को प्रसिद्ध चिकित्सक के पी सिंह  की अध्यक्षता मे  बैठक मे हुई। इस बैठक में सभी सदस्यों को पंपलेट और आमंत्रण पत्र दिया गया । ज्यादा से ज्यादा लोगों को  जोोड़ने हंतु  सम्पर्क अभियान के तहत प्रचार प्रसार को तेज करने क रणनीति बनी।  मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ केपी सिंह ने कहा कि  हमें जननायक कर्पूरी ठाकुर  के विचारधारा पर चलना है। जो पढ़ जाएगा तो बढ़ जाएगा ।अधिकार चाहिए तो लड़ना सीखो ।कदम कदम पर अड़ना सीखो ।जीना है तो मरना सीखो।
इस मौके पर संगठन के सचिव प्रमोद सिंह चंद्रवंशी उपाध्यक्ष कमलेश शैनी, कोषाध्यक्ष सुनील पंङीत, संगठन मंत्री मिलन सिंह, संरक्षक अनवर भट्ट, जहूर अनवर, अधिवक्ता उपेंद्र शर्मा, पंकज शर्मा राम रतन सिंह चंद्रिका सिंह कैलाश विश्वकर्मा श्याम सुंदर चंद्रवंशी परमानंद सिंह अनिरुद्ध सिंह सतीश चंद्रवंशी डॉक्टर अरुण कुमार अधिवक्ता उपेंद्र शर्मा बिल्लू चौधरी रामविलास प्रसाद एवं अन्य गणमान्य लोग उपस्थित हुए

Top