हाई कोर्ट का बीपीएससी 70वीं पीटी परीक्षा के रिजल्ट पर रोक लगाने से इनकार
पटना हाई कोर्ट ने बीपीएससी 70वीं पीटी परीक्षा के रिजल्ट पर रोक लगाने से इनकार कर दिया है। लेकिन केस के अंतिम फैसला पर रिजल्ट निर्भर करेगा। इस मामले में कोर्ट ने कहा कि आयोग 30 जनवरी तक जवाबी हलफनामा दायर करे। 31 जनवरी को अगली सुनवाई होगी। जस्टिस अरविंद कुमार सिंह की एकल पीठ ने पीटी परीक्षा रद्द करने संबंधी याचिका की सुनवाई की है। उधर आयोग 25 जनवरी से 31 जनवरी तक रिजल्ट करने और अप्रैल में मेंस परीक्षा लेने की तैयारी में।इस परीक्षा के आधार पर 2035 पदों पर नियुक्ति की जानी है। 
Top