बिहार पें पूर्णत: राक्षश राज:तेजस्वी यादव, पश्चिमी चंपारण, दिनांक-

बीजेपी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व उपमुख्यमंत्री रही तथा वर्तमान में बिहार सरकार में मंत्री श्रीमती रेणू देवी जी के आदतन अपराधी भाई जो जमीन हड़पने, अपहरण, हत्या, रंगदारी सहित दर्जनों संगीन मामलों में नामज़द है। उसने कल फिर बेतिया में एक व्यक्ति का अपहरण कर, उसे अपने होटल ले जाकर मारपीट की एवं पिस्तौल की नोक पर जमीन हड़पने के लिए जबरन साइन कराए।

बिहार में पूर्णत: राक्षस राज स्थापित हो चुका है। सरकार और उसके मुखिया बेसुध है। हमने सबूत सहित वीडियो मीडिया के साथियों को भी दिया है लेकिन सत्ता प्रमाणित दुर्दांत भाजपाई अपराधियों को कोई नहीं पकड़ सकता। यही मंत्री का भाई किसी अन्य दल का होता तो तथा वो किसी से ऊँची आवाज़ में भी बात कर लेता तो सब छाती पीट-पीटकर विधवा-विलाप कर रहे होते!

इस दानवराज में तो यह अपहरण, मारपीट, पिस्तौल और ज़मीन कब्जा का मामला है। दोनों उपमुख्यमंत्रियों सहित समस्त सरकार को ऐसे दुर्दांत लुटेरे अपराधी, भू-माफिया, शराब माफिया, बालू माफिया और अपहरणकर्ता DK Tax देते है।

Top