नवादा में नियोजित शिक्षकों राज्य कर्मी का दर्जा के लिए स्कूलों में तालाबंदी करने की दी चेतावनी
बंटी पाण्डेय की रिपोर्ट 
नवादा,26 सितम्बर आज यहां टेट एस्टेट उत्तीर्ण नियोजित शिक्षक संघ, गोप गुट की बैठक जिला अध्यक्ष पंकज कुमार की अध्यक्षता में संघ कार्यालय न्यू एरिया में संपन्न हुई।, जिले के सैकड़ों शिक्षक ने भाग लिया। आज का प्रमुख मुद्दा सभी नियोजित शिक्षकों को राज्य कर्मी का दर्जा को लेकर था। सभी शिक्षकों ने एक आवाज में कहा कि हरेक हालत में हमलोग  राज्य कर्मी का दर्जा लेकर रहेंगे। सरकार नियोजित शिक्षकों को ठग रही है, वादा करके नियोजित शिक्षकों को राज्य कर्मी की दर्जा नहीं दे रही है। महागठबंधन  ने वादा किया था कि हमारी सरकार आते ही नियोजित शिक्षकों को राज्य कर्मी का दर्जा देंगें, लेकिन एक साल के बाद भी नियोजित शिक्षक आज भी आशा में बैठे हुए हैं। 15 अगस्त को  मुख्यमंत्री नीतीश  ने भी नियोजित शिक्षक को सरकार से जोड़ने की बात कही, लेकिन अभी तक कुछ भी पहल नहीं होने के कारण, नियोजित शिक्षक निराश में हैं। इसी मुद्दे को लेकर टेट एस्टेट उत्तीर्ण नियोजित शिक्षक संघ गोप गुट की बैठक राज्य स्तर पर 19 सितम्बर को पटना में होगी। इसमें नवादा से भी शिक्षक शामिल होगें। अगर सरकार जल्द से जल्द नियोजित शिक्षक को राज्य कर्मी का दर्जा नहीं देती है तो, नियोजित शिक्षक स्कूल में तालाबंदी पर भी विचार कर सकती है।
    आज की बैठक में बारीक खान, राजेश कुमार, निशांत कुमार, मो शकील अख्तर, धीरेंद्र कुमार, टिंकू कुमार, दयानंद पंडित, सुबोध कुमार, नीरजा कुमारी, अरुण कुमार, जितेंद्र कुमार, संजीत कुमार, अशोक पासवान, नवीन कुमार, प्रभात कुमार, मो अकरम, दीपू कुमार आदि सैकड़ों शिक्षक मौजूद थे।

Top