जम्मू-कश्मीर  के अनंतनाग में कर्नल, मेजर और डीएसपी ने दी शहादत, आतंकी संगठन TRF ने ली जिम्मेदारी, एनकाउंटर जारी
अनंतनाग में कर्नल, मेजर और डीएसपी ने दी शहादत, आतंकी संगठन TRF ने ली जिम्मेदारी, एनकाउंटर जारी
अनंतनाग में मंगलवार शाम को ऑपरेशन शुरू हुआ था. बुधवार को भी तलाशी अभियान जारी रहा, इस दौरान आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ हो गई.शहीद होने वालों जवानों में दो सेना के अधिकारी और एक जम्मू-कश्मीर पुलिस  के अधिकारी हैं. राष्ट्रीय राइफल्स (आरआर) यूनिट के कमांडिंग कर्नल मनप्रीत सिंह, आरआर के मेजर आशीष और जम्मू-कश्मीर पुलिस के उपाधीक्षक हुमायूं भट्ट गोलीबारी में गंभीर रूप से घायल हो गए थे. इलाज के दौरान तीनों वीरगति को प्राप्त हुए.

Top