भारतीय गेंदबाजों के सामने पस्त हुए पाक बल्लेबाज, कोहली-राहुल के बाद कुलदीप यादव ने किया कमाल,228 रनों से हुई जीत
भारतीय गेंदबाजों के सामने पस्त हुए पाक बल्लेबाज, कोहली-राहुल के बाद कुलदीप यादव ने किया कमाल,228 रनों से हुई जीतकोलंबो में खेले गए 2023 एशिया कप के सुपर-4 मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 228 रनों से हरा दिया है. भारत ने पहले खेलने के बाद केएल राहुल और विराट कोहली के शतकों की बदौलत 50 ओवर में 2 विकेट पर 356 रन बनाए थे. इसके जवाब में पाकिस्तान की टीम 32 ओवर में 128 रन ही बना सकी. हालांकि, पाकिस्तान के 8 विकेट ही गिरे, उसके दो खिलाड़ी चोटिल थे. इस वजह से उन्हें ऑलआउट दिया गया. भारत के लिए गेंदबाजी में कुलदीप यादव ने कमाल कर दिया. कुलदीप ने 25 रन देकर पांच विकेट चटकाए.भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में 2 विकेट पर 356 रन बनाए थे। विराट कोहली ने सर्वाधिक 122 रन बनाए थे जबकि केएल राहुल ने भी 111 रन की पारी खेली थी। इसके अलावा रोहित शर्मा (56) और शुभमन गिल (58) ने भी अर्धशतक जड़ा था। वहीं 357 रन के टारगेट का पीछा करते हुए पाकिस्तान टीम ताश के पत्तों की तरह बिखर गई। वह सिर्फ 128 रन पर ऑल आउट हो गए और भारत 228 रन से मैच जीत गया। टीम इंडिया की ओर से कुलदीप यादव ने पंजा खोला जबकि जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पंड्या और शार्दिल ठाकुर ने 1-1 विकेट लिया।
 
Top