पटना  तीन दिवस राष्ट्रीय आभूषण प्रदर्शनी सह ज्वेलरी महोत्सव का हुआ शुभारंभ

हॉलमार्क निबंधन के लिए नहीं लगता शुल्क : निदेशक

पटना/03 सितंबर 2023।। स्वर्णकार समाज विकास एवं शोघ संस्थान(एसएसवीएएसएस) के तत्वावधान में राजधानी पटना के होटल पाटलीपुत्रा एक्सजोर्टिका में तीन दिवस राष्ट्रीय आभूषण प्रदर्शनी सह ज्वेलरी महोत्सव का शुभारंभ हुआ। इस मौके पर भारत मानक ब्यरों पटना के निदेशक सुमन कुमार गुप्ता ने कहा कि हालमार्किग निबंधन के लिए कोई शुल्क नहीं लगता है और यह लाइफ टाइम के लिए होता है न हीं हॉलमार्किग निबंधन का कोई नवीनकरण की जरूरत है। उन्होंने कहा कि आभूषण निर्माण के बाद हॉलमार्किग के लिए शुल्क महज 45 रुपये के साथ 18 प्रतिशत जीएसटी लगता है मतलब प्रति पीस ग्राहक को 54 रुपये देय होता है। इ
स मौके पर एसएसवीएएसएस के प्रदेश अध्यक्ष अरुण कुमार वर्मा ने कहा कि ज्वेलरी महोत्सव में राजकोट, पटना, कोलकाता, दिल्ली, मुबई, लखनऊ, सूरत, बनारस, कोटा, मेरठ, आगरा सहित देश के लगभग सभी हिस्से से आभूषण निर्माता व थोक व्यापारी पटना पहुंचकर अपने नये डिजाइन का प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि आभूषण हर महिलाओं को प्रिय होता है और वह इसे सुख का श्रृगार व दुख का आहार मानकर पहनती है। उ
न्होंने कहा कि महोत्सव के दूसरे दिन केन्द्रीय खाद्य एवं उपभोक्ता मामले व वन एवं पर्यावरण राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे इस प्रदर्शनी का उद्घाटन करेंगे। इस मौके पर संगठन की राष्ट्रीय अध्यक्ष किरण वर्मा, मानक ब्यूरो के अरुण कुमार, प्रदेश महासचिव विक्रमादित्य प्रसाद, राजेश वर्मन, राजेश कुमार, ईशा स्वर्णकार सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे।


Top