पटना में 12 जून को होगी बीजेपी विरोधी दलों की बड़ी बैठक, 2024 के लोकसभा चुनाव में  हराने पर करेंगे मंथन

पटना,28 मई।  2024 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी को हराने का मंथन पर पटना में 12 जून को विरोधी  दलों की बड़ी बैठक होने वाली है. 
बिहार मेंआठ माह पीछे बीजेपी को सत्सता से बाहर करने के साथ  मुख्यममंत्री नीतीश कुमार न कांग्रेस  और राजद सहित सात दलों के सहयोग से सरकार का गठन किया था।उसी समय से नीतीश बीजेपी विरोधी दलों एकजुटता की मुहिम में लगे हैं  नई संसद भवन के उद्घाटन समारोह का 20 दलों के बहिष्कार और नीति आयोग की बैठक का भी आठ राजयों के मुख्य मंत्बैरियों के नदारद होने को विपक्ष के मिशन 2024 से जोडकर देखा जा रहा है। लोकसभा चुनाव के पहले   बीजेपी विरोधी दल बेहद महत्वपूर्ण मानी जा रही है.।
 बीजेपी के खिलाफ विपक्षी एकजुटता के प्रयासों को तेज करने और इसके आगे की रूपरेखा को लेकर होनेवाली  बैठक पर अब सबों की निगाहें टिकी हैं।

Top