आईसीएसई की प्रकाशित रिजल्ट में  संत जोसेफ कान्वेंट की छात्रा नयोनिका प्रसाद ने 99•4 प्रतिशत अंक लाकर स्टेट टॉपर बनी
फतुहा। आईसीएसई की प्रकाशित रिजल्ट में जेठुली की संत जोसेफ कान्वेंट की छात्रा नयोनिका प्रसाद ने 99•4 प्रतिशत अंक लाकर स्टेट टॉपर बनी है। नयोनिका प्रसाद ने इसका श्रेय अपने माता पूनम प्रसाद व पिता शिवबालक प्रसाद के साथ साथ स्कूल के शिक्षकों को दिया है। नयोनिका प्रसाद भावगत नगर से इस स्कूल में पढ़ने आती थी। इसी स्कूल के आर्या कसेरा ने 98•2 प्रतिशत अंक प्राप्त किया है। अनुष्का कश्यप व रश्मि महतो ने 98 प्रतिशत अंक प्राप्त कर स्कूल व जिला का नाम रौशन किया है। इस बात की जानकारी देते हुए स्कूल के प्राचार्या सिस्टर प्रज्ञा ने बताया कि इस वर्ष कुल 183 छात्राएं आईसीएसई की परीक्षा 148 छात्राएं बेहतरीन अंक प्राप्त किया है। उन्होने सभी सफल छात्राओं की उज्जवल भविष्य की कामना की है।
Top