नवीन पटनायक ने साफ कर दिया कि वह थर्ड फ्रंट या गैर-बीजेपी दलों के साझा राजनीतिक मंच में शामिल नहीं होंगे
लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर विपक्षी एकता की कोश‍िश में जुटे बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक ने बड़ा झटका द‍िया है। नवीन पटनायक ने साफ कर दिया कि वह थर्ड फ्रंट या गैर-बीजेपी दलों के साझा राजनीतिक मंच में शामिल नहीं होंगे। सीएम पटनायक ने यह भी कहा कि बीजू जनता दल अगले साल होने वाले ओड‍िशा विधानसभा चुनाव और लोकसभा चुनाव अकेले लड़ेगी। नवीन पटनायक ने गुरुवार दोपहर दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के बाद मीडियाकर्मियों से यह बात कही। दरअसल बीते मंगलवार को ही नीतीश कुमार ने भुवनेश्वर में ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक से मुलाकात की थी। ऐसे में पटनायक का ताजा बयान विपक्षी एकता बनाने की नीतीश कुमार की मुहिम के ल‍िए बड़ा झटका माना जा रहा है।
Top