अतीक़ अतीक  के बेटे असद और उसके सहयोगी गुलाम को यूपी एसटीएफ  ने एनकाउंटर में मार गिराया
उमेश पाल हत्याकांड  में फ़रार माफ़िया अतीक़ अतीक  के बेटे असद और उसके सहयोगी गुलाम को यूपी एसटीएफ  ने एनकाउंटर में मार गिराया. दोनों पर पांच लाख रुपये का इनाम घोषित था. इनका एनकांउटर झांसी  में किया गया. एसटीएफ के दावा है कि इनके पास से विदेशी हथियार बरामद हुए हैं.
Top