कांग्रेस नेता एके एंटनी के बेटे अनिल एंटनी ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर ली
नई दिल्ली,06 अप्रैल : पूर्व रक्षा मंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता एके एंटनी के बेटे अनिल एंटनी ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर ली है. उनके फैसले से एके एंटनी आहत हैं. उन्होंने कहा कि उन्हें अनिल से ऐसी उम्मीद नहीं थी. लेकिन लोग उन्हें उनका इतिहास याद दिला रहे हैं. दरअसल, एके एंटनी ने भी एक बार कांग्रेस छोड़ दी थी.
 केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल की मौजूदगी मेंअनिल एंटनी ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। इस दौरान अनिल एंटनी ने कहा कि एक भारतीय युवा होने के नाते मुझे ऐसा लगता है कि यह मेरी जिम्मेदारी और कर्तव्य है कि मैं प्रधानमंत्री के राष्ट्र निर्माण और राष्ट्रीय एकता के दृष्टिकोण में अपना योगदान दूं। इसके बाद अनिल ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से भी मुलाकात की।

Top