प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज यहां बिना नाम लिए  राहुल गांधी पर  बोला जोरदार हमला .
नई दिल्ली,18 मार्च। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज यहां बिना नाम लिए कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष एवं सांसद राहुल गांधी पर जोरदार हमला बोला. पीएम ने इंडिया टुडे कॉनक्लेव में कहा कि आज कुछ लोग भारत को नीचा दिखाने की बातें करते हैं. हम जानते हैं कि कुछ अशुभ होता है तो काला टीका लगाने की परंपरा होती है. कुछ लोगों ने इन शुभ मुहूर्तों में काला टीका लगाने का जिम्मा लिया है. इसलिए कि नजर न लग जाए. 
प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत का सामर्थ्य दुनिया देख रही है. आज प्रॉमिस के साथ परफॉर्मेंस भी जुड़ गई है. पहले हेडलाइन होती थी कि इस सेक्टर में घोटाला हुआ, उसमें हुआ. आज भ्रष्टाचारियों के खिलाफ एक्शन की खबरें आती हैं. अब भ्रष्ट अपने खिलाफ कार्रवाई के कारण हाथ मिला रहे हैं. उन्होंने कहा कि सभी सरकारों ने अपनी क्षमता के अनुसार काम किया, हम नए परिणाम चाहते थे और हमने अलग गति व पैमाने पर काम किया. नागरिकों में अब विश्वास है कि सरकार उनकी परवाह करती है.
कुछ लोग हमारे लोकतंत्र पर हमला कर रहे हैं
पीएम मोदी ने कहा कि पहले बम धमाके, नक्सली हमले की खबरें आती थीं. आज उन क्षेत्रों में विकास हो रहा है. आज पैसा सीधा गरीबों के खाते में जाता है. हमने शासन को ह्यूमन टच दिया है. बिना ह्यूमन टच गवर्नेंस के हम कोविड को हरा नहीं सकते थे. विपक्षियों पर हमला करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि भारत ने दुनिया को दिखा दिया है कि लोकतंत्र उद्धार कर सकता है. हमारे लोकतंत्र की सफलता, कुछ लोगों को परेशान कर रही है, इसलिए लोकतंत्र पर हमले कर रहे हैं, लेकिन भारत आगे बढ़ता रहेगा. 
ये भारत का समय है
उन्होंने कहा कि हर देश की विकास की यात्रा में उतार चढ़ाव आते रहते हैं. ये भारत का समय है, ये सही समय है. दुनिया भी मान रही है कि ये भारत का समय है. कुछ देश जो पहले आगे बढ़े उनके सामने ऐसी परिस्थितियां नहीं रही, लेकिन जिस स्थिति में भारत आगे बढ़ रहा है वो चुनौतियां अलग हैं. 100 साल में सबसे बड़ी महामारी आई, रूस-यूक्रेन युद्ध चल रहा है, दुनिया के कई देशों की अर्थव्यवस्था अस्त व्यस्त है. ऐसे में भारत की तारीफ होना छोटी बात नहीं है. भारत से चोरी की गई कलाकृतियों को वापस करने के लिए देशों के बीच प्रतिस्पर्धा है.
एक नया इतिहास बन रहा है
पीएम मोदी ने कहा कि आज पूरी दुनिया भारत को लेकर विश्वास से भरी हुई है. आज भारत सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था है. भारत दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा मोबाइल निर्माता है. ये एक नया इतिहास बन रहा है. इसी साल के इन बीते 75 दिनों में भारत ने कई मुकाम हासिल किए हैं. हमने सड़क, रेल, एयरपोर्ट से जुड़े कई विकास के कार्य किए हैं. देश की महिला क्रिकेट टीम ने अंडर-19 का वर्ल्ड कप जीता है. भारत ने दो ऑस्कर जीते हैं. जी-20 की 28 से ज्यादा बैठकें हो चुकी हैं. कुछ घंटे पहले ही भारत बांग्लादेश गैस पाइपलाइन का लोकार्पण हुआ है. 




Top