राज्यपाल ने जयप्रकाश विश्वविद्यालय के कुलसचिव को पद से हटाया
 पटना,17 मार्च। राज्यपाल सह कुलाधिपति राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर ने आज छात्र हित और शैक्षणिक अराजकता को देखते हुए जयप्रकाश विश्वविद्यालय के कुलसचिव रवि प्रकाश बबलू को उनके पद से पद मुक्त कर दिया  है. इस बात की जानकारी राज्यपाल के सचिव रॉबर्ट एल चोंग्थू ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी है. नये राज्यपाल ने कुलसचिव रवि प्रकाश बबलू को शैक्षणिक अराजकता के सुधारने की दिशा में उठाए गए कड़े कदम की  पहले  है.14 मार्च को जयप्रकाश विश्वविद्यालय की सीनेट की बैठक की अध्यक्षता राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर ने की थी। 
Top