बिहार से जाते-जाते राज्यपाल फागू चौहान द्रारा नियुक्त कुलसचिवों के काम करने पर वर्तमान राज्यपाल ने लगायी रोक
पटना,11 मार्च:बिहार से जाते-जाते राज्यपाल फागू चौहान द्रारा नियुक्त कुलसचिवों के काम करने पर वर्तमान राज्यपाल ने रोक लगा दी है। राजभवन की ओर से कहा गया है राज्य के सभी पारंपरिक विश्वविद्यालयों के कुलसचिव के सभी प्रकार के कामों पर रोक लगा दिया गया है. जारी निर्देश में कहा गया है कि काम निर्वहन पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाई जाए, इसको लेकर राजभवन की ओर से पत्र जारी किया गया है. जिसकी प्रति राज्य के विश्वविद्यालयों को भेज दिया गया है.यह भी कुलपति के नाम निर्देशः
बिहार के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर के प्रधान सचिव रॉबर्ट एल चोंगथु की तरफ से यह निर्देश जारी किया गया है. शनिवार को जारी निर्देश पत्र में राज्य के कामेश्वर सिंह दरभंगा विश्वविद्यालय, दरभंगा, वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय आरा, मुंगेर विश्वविद्यालय मुंगेर, मगध विश्वविद्यालय बोधगया, पटना विश्वविद्यालय पटना, मौलाना मजहरूल हक अरबी एवं फारसी विश्वविद्यालय पटना और पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय पटना के कुलपति के नाम निर्देश जारी किया गया है.

Top