नागालैंड के 5वीं बार सीएम बने नेफ्यू रियो, मेघालय के सीएम कॉनराड संगमा ने दूसरी बार ली शपथ
5वीं बार नागालैंड के सीएम बने नेफ्यू रियो, मेघालय के सीएम कॉनराड संगमा ने दूसरी बार ली शपथ 
शपथ ग्रहण समारोह में पीएम नरेन्द्र मोदी,गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा भी रहै मौजूद।
शिलॉन्ग स्थित राजभवन में हुए शपथ ग्रहण समारोह में सीएम कॉनराड संगमा के बाद  प्रेस्टोन टिनसोंग और एस धर ने मेघायल के उप मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली।
मघालय के सीएम कोनराड संगमा का जन्म 1977 में राज्य के वेस्ट गारो हिल्स के तुरा शहर में हुआ था। उनके पिता पीए संगमा मेघालय के पूर्व मुख्यमंत्री और लोकसभा के अध्यक्ष थे। पीए संगमा राष्ट्रपति चुनाव भी लड़े थे। कोनराड की मां सोरादिनी एक गृहिणी थीं। कोनराड का जन्म भले ही तुरा में हुआ लेकिन पालन-पोषण दिल्ली में हुआ। उन्होंने सेंट कोलंबा स्कूल में शुरुआती शिक्षा हासिल की। उच्च शिक्षा के लिए वह अमेरिका गए जहां उन्होंने पेंसिल्वेनिया विश्वविद्यालय से उद्यमी प्रबंधन में स्नातक की डिग्री प्राप्त की। इसके बाद संगमा ने लंदन की ओर रुख किया और यहां इंपीरियल कॉलेज से वित्त में एमबीए की पढ़ाई की


Top