बजट पर देशव्यापी चर्चा करेगी बीजेपी, 9 सदस्यीय कमिटी का गठन, सुशील मोदी को बनाया संयोजक

1-12 फरवरी तक देशव्यापी अभियान

पटना- 31 जनवरी
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा ने बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सांसद श्री सुशील कुमार मोदी के संयोजकत्व में ‘केंद्रीय बजट पर चर्चा’ पर 1-12 फरवरी के बीच चलने वाले अभियान हेतु 9 सदस्य समिति का गठन किया है।

इस समिति ने दिल्ली स्थित मुख्यालय में अपनी पहली बैठक में निर्णय लिया कि 4-5 फरवरी देश की सभी राजधानी सहित 50 महत्वपूर्ण केंद्रों पर भारत सरकार के मंत्री, राष्ट्रीय पदाधिकारी एवं आर्थिक विशेषज्ञ ‘बजट पर सम्मेलन’ एवं प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करेंगे।
प्रत्येक प्रदेश में इस कार्यक्रम इस कार्य हेतु 4 सदस्य समिति का गठन किया गया है। भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री एवं प्रदेश अध्यक्ष, नेता प्रतिपक्ष 2 फरवरी को प्रेस वार्ता करेंगे।
सभी जिलों में सम्मेलन आयोजित कर प्रखंड स्तर तक बजट की प्रमुख बातों को जनता तक पहुंचाया जाएगा। 
केंद्रीय स्तर पर इस समिति में बीजेपी के राष्ट्रीय महामंत्री सुनील बंसल, किसान और युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष समेत अनेक आर्थिक विशेषज्ञों को सदस्य बनाया गया है.
बजट पर सम्मेलन और प्रेस कॉन्फ्रेंस पर रहेगा जोर
देश की राजधानी सहित 50 महत्वपूर्ण केंद्रों पर भारत सरकार के मंत्री, राष्ट्रीय पदाधिकारी सहित आर्थिक विशेषज्ञ 4-5 फरवरी तक ‘बजट पर सम्मेलन’ और प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे. बजट को लेकर बीजेपी का ये बड़ा प्लान है. बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री और प्रदेश अध्यक्ष, नेता प्रतिपक्ष प्रदेशों की राजधानी में 2 फरवरी को प्रेस कॉन्फ्रेस करेंगे. सभी जिलों में सम्मेलन आयोजित कर ब्लॉक लेवल तक बजट की अहम बातों के बारे में जनता को बताया जाएगा.    

Top