हृदय रोगियों के लिए पटना एम्स के कार्डियोलोजी विभाग के डाक्टर अरुणोदय प्रकाश कि सलाह जानें
 प्रश्न नंबर 1 _दिल का दौरा क्या है और किस कारण से होता है
 प्रश्न नंबर 2_दिल का दौरा के मरीज को लक्षण क्या-क्या होते हैं
 उत्तर _दिल का दौरा एक मेडिकल इमरजेंसी है दिल का दौरा आमतौर पर तब होता है जब रक्त का थक्का हृदय में रक्त के प्रवाह को अबरुद्ध कर देता है रक्त के बिना उत्तक ऑक्सीजन खो देता है और दिल का दौरा पड़ने से इंसान की मौत हो जाती है
 उत्तर _इसके प्रमुख लक्षण सीने में दर्द होना उल्टियां होना पेट में दर्द बना रहना इसके लक्षण में शामिल है जबड़े और पीठ में दर्द रहना पसीना आना अगर आपको बिना कुछ काम किए पसीना आ रहा है तो इसका मतलब है कि आप को दिल का दौरा आ सकता है या कमजोरी महसूस हो सकती है
 कार्डियोलॉजिस्ट के मुताबिक आमतौर पर किसी भी इंसान को ज्यादा से ज्यादा 3 बार दिल का दौरा आ सकता है यह किसी भी उम्र के लोगों को आ सकता है लेकिन 40 साल से ज्यादा के पुरुषों को और 50 साल से ज्यादा महिलाओं को दिल का दौरा आने का खतरा ज्यादा होता है
 प्रश्न नंबर 4_ दिल का दौरा आने पर दर्द कौन सी साइड होता है
 प्रश्न नंबर 3_दिल का दौरा इंसान को कितनी बार आता है
 उत्तर _ दिल का दौरा किसी इंसान के बाएं चेस्ट या बाएं कंधे से लेकर हाथ तक तेज दर्द महसूस होता है
 प्रश्न नंबर 5_ हार्ट ब्लॉकेज के लक्षण क्या-क्या होते हैं
 उत्तर _ (1) बार बार सिर में दर्द रहना (2) चक्कर आना या  बेहोश हो जाना (3) सीना में दर्द होना (4) सांस फूलना (5) काम करने पर थकान महसूस हो जाना
 प्रश्न नंबर 7_ दिल का दौरा के मरीज के उपचार कैसे करा सकते हैं
 उत्तर _ नमक हमारे खाने का स्वाद बढ़ाने में बहुत महत्वपूर्ण काम करता है लेकिन अगर इसका ज्यादा सेवन किया जाए तो यह हमें नुकसान पहुंचा सकता है और वह भी खास करके हार्ट के मरीजों को नमक का ज्यादा सेवन करने से ब्लड प्रेशर बढ़ता है जिसके कारण हार्ट फेल या दिल का दौरा का खतरा काफी बढ़ जाता है शराब एवं जंक फूड का सेवन भी हार्ट पेशेंट को नहीं करनी चाहिए
 प्रश्न नंबर 6_ दिल के दौरा के मरीज को क्या नहीं खाना पीना चाहिए
 उत्तर_ दिल का दौरा के मरीज का उपचार उस मरीज के गंभीरता पर निर्भर करता है उपचार में जीवन शैली में बदलाव और खानपान और कार्डियक रिहैबिलिटेशन से लेकर दवा स्टंट और बाईपास सर्जरी तक शामिल है
 उत्तर _ (1) हरड़ का उपयोग दिल और गैस्ट्रिक में रामबाण उपाय है (2) मधु दिल को मजबूत करता है (3) अलसी हार्ट के लिए फायदेमंद है (4) सेव का जूस एवं आंवला से हार्ड मजबूत होता है (5) बदाम गिरी और अखरोट खाने से दिल मजबूत होता है और रक्त का थक्का नहीं बनने देता है (6) जामुन एवं सेव का सिरका भी दिल के लिए फायदेमंद है इस सब बातों में से मात्र तीन बातों का पालन करने से भी आप हार्ड एवं अपने दिल को स्वस्थ रख सकते हैं
 प्रश्न नंबर 8_  हार्ट को मजबूत रखने का सबसे महत्वपूर्ण एवं घरेलू रामबाण उपाय क्या है
 प्रश्न नंबर 9 _ दिल का दौरा आने पर कौन सी गोली लेनी चाहिए
 उत्तर _ यदि कोई व्यक्ति शहर से दूर या गांव में रहते हैं या फिर ऐसी जगह है जहां इलाज का साधन नहीं है और लगे कि दिल का दौरा या हार्ड अटैक आया है तो सबसे पहले आइसो ड्रिल 5mg जीभ के नीचे रख दें और पानी का सेवन ना करें यदि वहां यह दवा नहीं मिले तो aspirin 300mg दांत से चबाकर खा जाए लेकिन यह हमेशा याद रखें कि पानी का सेवन ना कराएं दवा के साथ।
उसके बाद नजदीकी चिकित्सक से परामर्श लेकर ही कोई और दवा देने की तैयारी करें

Top