भारत में 70 वर्षों के बाद नामिबिया से आया 8 चीते उपलब्ध
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार 17 सितम्बर को अपने 72वें जन्मदिन पर देश को 70 साल बाद बड़ा तोहफा दिया है। देश में आज से चीतों की वापसी हो गई है। आज सुबह 2 हेलीकॉप्टर से मध्य प्रदेश में कुनो नेशनल पार्क के पास पालपुर में नामीबिया से आए आठ चीते उतरे।
देश में विलुप्त घोषित होने के 70 वर्ष के बाद भारत में फिर से चीता उपलब्ध हो गया है
चीतों को भारत में लाने का उद्देश्य देश के वाइल्ड लाइफ में एक बार फिर से विवधता लाना है. देश में चीता को 1952 में विलुप्त घोषित कर दिया गया था जिसके बाद साल 2022 में नामीबिया से एक समझौता किया गया और इसे प्रोजेक्ट चीता का नाम दिया गया. 
विशेष इंट्रोडक्शन प्लान के तहत एक विशेष विमान में आठ चीते नामीबिया से ग्वालियर पहुंचे थे। इसके बाद इन्हे हेलीकॉप्टर से कूनो नेशनल पार्क लाया गया।
 10 घंटे की यात्रा के बाद चीतों को लेकर ग्वालियर के महाराजा एयरबेस से सिंधिया अपने साथ चिनूक हेलीकॉप्टर में लेकर पहुंचे।

Top