बिहार विधान परिषद में दलगत स्थिति
75 सदस्यीय बिहार विधान परिषद में आज 7 सदस्यों नये सदस्यों के शपथ लेने के दलगत स्थिति कुछ इस प्रकार से हो जाएगी. जदयू-25, बीजेपी-23, आरजेडी-14, कांग्रेस- 04, सीपीआई-02, हम-01, रालोजपा- 01, और निर्दलीय-05. शपथ लेने वाले सभी 7 सदस्य का निर्वाचन 13 जून को ही हो गया था।

Top