झारखंड के मंत्री आलमगीर आलम को ईडी ने किया गिरफ्तार
झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन कीजमीन घोटाला में जेल में हैं
रांची। झारखंड सरकार ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम की बुधवार को दूसरे दिन 
टेंडर कमीशन घोटाले में दिनभर पूछताछ के बाद ईडी ने  शाम साढ़े छह बजे गिरफ्तार कर लिया है। मंगलवार को भी ईडी की टीम ने साढ़े नौ घंटे तक पूछताछ की थी। आलमगीर आलम के निजी सचिव संजीव लाल व नौकर जहांगीर आलम की गिरफ्तारी के बाद से ही मंत्री आलमगीर आलम की गिरफ्तारी की आशंका जताई जा रही थी।टेंडर घोटाले में ईडी ने हाल ही में आलमगीर के निजी सचिव संजीव लाल के नौकर जहांगीर आलम के ठिकाने समेत 6 लोकेशन पर रेड मारी थी. इस रेड में ईडी ने करीब 37 करोड़ रुपये बरामद किए थे, जिसमें नौकर जहांगीर आलम के घर से करीब साढ़े 35 करोड़ रुपये कैश बरामद हुए थे.

इस मामले में ईडी ने संजीव लाल और जहांगीर आलम की गिरफ्तारी की थी. बाद में संजीव लाल के आफिस पर सर्च के दौरान करीब ढाई करोड़ रुपये कैश की और बरामदगी हुई थी. संजीव लाल और जहांगीर आलम फिलहाल ईडी की रिमांड पर हैं. बता दें कि ईडी की छापेमारी के बाद करोड़ों रुपए की कैश बरामदगी के बाद बीजेपी ने झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेताओं पर निशाना साधा था.

Top